स्टॉक मार्केट गाइड: शेयर बाजार क्या है


 स्टॉक मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है?
शेयर क्या होता है?

शेयर का अर्थ है हिस्सा,यदि आप के पास किसी कंपनी के शेयर है तो आप उतने हिस्से के उस कंपनी के मालिक बन जाते है।


शेयर बाजार क्या है?

जब हमें कुछ उत्पादक या कोई वस्तु खरीदने के लिये बाजार में जाना पड़ता है उसी तरह शेयर को खरीदने ओर बेचने के किये जो बाजार होता है उसे हम शेयर बाजार कहते है।


किसी कंपनी का शेयर मार्केट में कैसे आता है?

FOR EXAMPLE, मि.यश ने SRT डायमंड लिमिटिड कंपनी की शूरुआत की, ये कंपनी कुछ ही सालो में अच्छा सा मुनाफा कमाने लगी। कुछ साल बाद मि.यश को अपनी कंपनी के विकास के लिए RS.50 लाख की जरूरत पड़ी। मि.यश बैंक से लोन नही ले सकते क्योंकि बैंक का व्याज अधिक होता है। तब ही उन्होंने सोचा कि क्युना ये कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाए। मि.यश ने अपनी कंपनी के 5,00,000 शेयर RS.10 की फेस वैल्यू से मार्केट में सूचीबद्ध किया। लोग ये शेयर खरीद लेगें और उनको कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाएगी। कंपनी का शेयर बाज़ार में आने से लोगो को कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ जाएगा।



                                   धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

hedge funds, insurance companies, pension funds, investment banks and

शेयर मार्केट को कैसे समझें या शेयर बाजार में निवेश कैसे करें