शेयर मार्केट को कैसे समझें या शेयर बाजार में निवेश कैसे करें

शेयर बाजार में  निवेश कैसे करें...,

दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरुरी है।

डीमेट अकाउंट क्या होता है।
डीमेट अकाउंट शेयर खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,जैसे हम अपने पैसे बैंक के खाते में रखते है, वैसे ही हम अपने शेयर डीमेट खाते में रखते है।
डीमैट अकाउंट में शेयर के अलावा म्युचुअल फंड यूनिट, डिबेंचर, बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज भी रखी जा सकती हैं।
तो आज हम बात करेंगे कि आप अपने मोबाइल या  लैपटॉप पे कैसे डीमैट अकाउंट बना सकते है। डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आपका किसी भी बैंक में सेविंग  अकाउंट होना जरूरी है,


डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

1. पैन कार्ड / Pan Card
2. आधार कार्ड / Aadhaar Card
3. बैंक पासबुक/Bank Passbook
4.आपके नाम का रद किया हुआ बैंक खाते का चेक/Cancelled cheque

ICICI BANK, HDFC BANK, AXIS BANK, KOTAK SECURITIES आदि जैसे अन्य बैंक ब्रोकर हैं, जो डीमैट खाते की पेशकश करते हैं।  भारत में पूर्ण सेवा दलाल हैं जैसे ANGEL BROKING, SHAREKHAN, KARVY, MOTILAL OSWAL, आदि। Zerodha, Upstox, 5paisa  आदि डिस्काउंट ब्रोकर है।

डीमैट अकाउंट के लिए इंडिया में बोहत कंपनी या है पर ZERODHA में सबसे कम ब्रोकरेज लगता इस लिए में आपको ZERODHA में अकाउंट खोलने के बारे में बताऊंगा ।

डीमैट खाता खोलने का शुल्क
Zerodha में डीमैट खाता खोलने का शुल्क 200 से 300 रुपये है।

इस लिंक का उपयोग करके अपना डीमैट खाता खोलें
https://zerodha.com/?c=OP3799

https://zerodha.com/open-account?c=BV5920



Note :- सभी FAQ पढ़ें और अपना खाता खोलने से पहले लागू शुल्क को समझें।


Comments

Popular posts from this blog

hedge funds, insurance companies, pension funds, investment banks and

स्टॉक मार्केट गाइड: शेयर बाजार क्या है