शेयर मार्केट को कैसे समझें या शेयर बाजार में निवेश कैसे करें
शेयर बाजार में निवेश कैसे करें..., दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरुरी है। डीमेट अकाउंट क्या होता है। डीमेट अकाउंट शेयर खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,जैसे हम अपने पैसे बैंक के खाते में रखते है, वैसे ही हम अपने शेयर डीमेट खाते में रखते है। डीमैट अकाउंट में शेयर के अलावा म्युचुअल फंड यूनिट, डिबेंचर, बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज भी रखी जा सकती हैं। तो आज हम बात करेंगे कि आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पे कैसे डीमैट अकाउंट बना सकते है। डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आपका किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज 1. पैन कार्ड / Pan Card 2. आधार कार्ड / Aadhaar Card 3. बैंक पासबुक/Bank Passbook 4.आपके नाम का रद किया हुआ बैंक खाते का चेक/Cancelled cheque ICICI BANK, HDFC BANK, AXIS BANK, KOTAK SECURITIES आदि जैसे अन्य बैंक ब्रोकर हैं, जो डीमैट खाते की पेशकश करते हैं। भारत में पूर्ण सेवा दलाल हैं जैसे ANGEL BROKING, SHAREKHAN, KARVY, MOTILAL OSWAL, आदि। Zerodh...