Copter
MINI COPTER
हम लोग कार और बाइक को तो आसानी से खरीद लेते है, लेकिन क्या आपने कभी हेलीकॉप्टर खरीदने के बारे में सोचा है?
हेलीकॉप्टर कैसे उड़ता है।
हेलीकॉटर में Turbo shaft engine होता है जिसे हेलीकॉप्टर की ब्लेड पावर के साथ घूमती है।
हेलीकॉप्टर में मौजूद कंप्रेसर हवा को अपने अंदर खिंच लेता है और उस पर दबाव बनाता है जिसे ईंधन जलता है जो गरम हवा दहन कक्ष से निकलती है वो टर्बाइन से गुजरती है और उने घुमाती हैं। टर्बाइन के दो सेट होते है, पहला सेट कंप्रेसर को घुमाता है और दूसरा सेट हेलीकॉटर के पावर शाफ़्ट को घूमता है।
हेलीकाप्टर के पीछे Tail rotor होता है, जिसे हेलीकाप्टर का संचालन नियमित रूप से होता है।
Tail roter एक बल पैदा कर के हेलीकॉटर को नियंत्रित करता है।
हेलीकॉटर की PRICE
$1,20,000 से $15,00,000 (USD)
90,00,000 से 12,00,00,000 (INR)
PRIVATE हेलीकॉप्टर मॉडल
1. ROBINSON R22
2.EUROCOPTER/AIRBUS AS350
3.MC DONNELL POUGLAS MD600
4.BELL 407
5.AUGUSTA WESTLAND
6.AIRBUS HL45
MILLAGE
3/4km ltr (ROBINSON R22)
Speed
180km/h to 240km/h
हेलीकॉप्टर क्यू नही खरीद सकते?
हेलीकॉप्टर को खरीदने ओर संभालने की प्रक्रिया बोहत जटिल होती है।
हेलीकॉप्टर को खरीदने के बाद उसको चलाने के लिए पायलट की आवश्यकता होती है।
हेलिकॉप्टर के लैंडिंग के लिए हर बार चार्ज देना पड़ता है और वो अधिक होता है।
हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए रन वे की आवश्यकता नही होती है बल्कि वो समतल जमीन से उड़ाया जा सकता है। हेलिकॉप्टर
360° पर घूम सकता है।
Conclusion
हेलीकॉप्टर से मीलो का सफर घंटो में तय कर सकते है,जिसे 1 जगह से दूसरी जगह पोहचा जा सकता है। क्युना हम हेलीकॉप्टर को कम से कम खर्च में बनाकर लॉच करते है और उसको नियंत्रण तथा चलाने की प्रक्रिया को भी सरल कर दे तो हर कोई हेलीकॉप्टर को खरीदने का सोचेगा क्युकि हेलीकॉप्टर से 1 जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कम से कम समय लगेगा। जिसे लोगो का काम भी आसान हो जाएगा और वो लोग मिनी हेलिकॉप्टर को कम भाव मे खरीद भी सकते है। और हेलिकप्टर की डिमांड भी बढ़ेगी और कंपनी का मुनाफा भी होगा।
Thank you...
Comments
Post a Comment
If You Have any doubts,please let me know